एनआईए ने हिज्बुल मुजाहिदीन के मददगार को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मार्च 2019 में किश्तवाड़ के जिला मजिस्ट्रेट के सुरक्षाकर्मी से सरकारी राइफल छीनने वाले हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों की मदद करने वाले आतंकवादी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी की पहचान जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के तारिक हुसैन गिरि के रूप में हुई है जिसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया। किश्तवाड़ के जिला मजिस्ट्रेट के सुरक्षाकर्मी से सरकारी राइफल छीनने के संबंध में विभिन्न कानूनों के तहत आठ मार्च 2019 को मामला दर्ज किया गया था। एनआईए ने नवंबर 2019 में फिर से मामला दर्ज किया और जांच का जिम्मा संभाला था जिसके बाद अब यह गिरफ्तारी हुई है।

ये भी पढ़े-उन्नाव कांड: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह आई सामने, सैंपल की लैब में होगी जांच

एनआईए अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी को एनआईए के एक विशेष न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे पूछताछ के लिए पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।एनआईए अधिकारी ने बताया कि आरोपी को आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी ओसामा बिन जावेद और हरुन अब्बास वानी को मार्च 2019 में शरण देने और हथियार मुहैया कराने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button