फिर बढ़ने लगे कोरोना के नए मामले, 24 घंटे में 3.62 लाख बढ़ा संक्रमण; 4126 लोगों की मौत

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही और एक बार फिर नए मामले बढ़ने लगे हैं. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 3.62 लाख नए मामले सामने आए है. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को 3.29 लाख और बुधवार को 24 घंटे में 3.48 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे.

लगातार दूसरे दिन 4000 से ज्यादा मौत

भारत में कोविड-19 (Covid-19 in India) के नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में 4126 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले बुधवार को देशभर में 4205 लोगों की मौत हुई थी, जो महामारी की शुरुआत से लेकर सर्वाधिक संख्या (Record Coronavirus Death) है. इसके अलावा 8 मई को भी 4187 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.

देशभर में 24 घंटे में 362406 नए केस आए सामने

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 3 लाख 62 हजार 406 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 4126 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 37 लाख 2 हजार 832 हो गई है, जबकि 2 लाख 58 हजार 351 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

एक बार फिर बढ़े कोविड-19 के एक्टिव केस

आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 51 हजार 762 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 97 लाख 28 हजार 436 हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों में भी गिरावट आई है और देशभर में 3716045 लोगों का इलाज चल रहा था. इससे पहले बुधवार को कोविड-19 के 3709557 एक्टिव केस मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button