कोरोना वायरस को लेकर नेपाल बार्डर पर अलर्ट, विदेश से आने वाले नागरिकों का हो रहा है चिकित्‍सीय परीक्षण

कोरोना वायरस को लेकर महराजगंज जिले के सौनौली बार्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है | स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम बार्डर पर कैम्‍प कर रही है | चीनी नागरिकों के साथ विदेशी और भारत के बाहर से आने वाले नागरिकों के बलगम, थूक और खून की जांच की जा रही है | इसकी जांच के लिए विशेष सैंपलिंग चिकित्‍सीय दस्‍ता तैनात किया गया है | जांच के बाद उनमें किसी भी तरह के सर्दी, जुकाम और खांसी के साथ बुखार के लक्षण पाए जाने पर उनकी जांच की जा रही है | इसके लिए जिले में आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है |

महराजगंज जिले के नेपाल से लगने वाले सोनौली बार्डर से हजारों की संख्‍या में लोग भारत आते हैं | वहीं यहां से नेपाल जाने वाले नागरिकों की संख्‍या भी हजारों में है | ऐसे में भारत और नेपाल के अलावा चीन और अन्‍य देशों से भी नागरिक सौनौली बार्डर के रास्‍ते या तो भारत में आते हैं | या फिर नेपाल जाते हैं | भारत के साथ नेपाल में भी कोरोना वायरस को लेकर चिकित्‍सीय दल जांच कर रहा है | कोरोना वायरस के जानलेवा और खतरनाक होने के साथ लाइलाज होने के कारण बार्डर पर हाई एलर्ट घोषित कर दिया गया है |

महराजगंज के सीएमओ डा. अशोक कुमार श्रीवास्‍तव ने बताया कोरोना वायरस में आमतौर पर सामान्‍य सर्दी, जुकाम, खांसी और नाक बहने का होता है | हल्‍का बुखार भी आता है | इसके बाद वो शरीर के अंगों पर घातक असर करता है | इससे चीन में काफी लोगों की मौत भी हो गई है |चीन, ताइवान और कोरिया आदि देशों से आने वाले मरीजों की विशेष निगरानी के लिए टीम तैनात की है | जिस भी मरीज को खांसी आ रही है, तो जांच के बाद नाम पता नोट कर रहे हैं | ऐसे मरीजों को बाद में आइसोलेशन वार्ड में डालकर निगरानी और इलाज किया जा रहा है |

बार्डर पर तैनात डा. अशोक कुमार का कहना है कि कोराना वायरस संक्रमण को देखते हुए सोनौली, ठूठीबारी और महेशपुर बार्डर पर चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है | उन्‍होंने बताया कि विदेश से आने वाले लोगों का चिकित्‍सीय परीक्षण किया जा रहा है | उन्‍होंने बताया कि जिला चिकित्‍सालय में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है |

इस संबंध में महराजंगज जिले के नौतनवां सीओ राजू कुमार साव का कहना है कि सोनौली अंतरराष्‍ट्रीय बार्डर है | काफी संवेदनशील बार्डर है | हजारों लोग रोज नेपाल आते और जाते हैं | केन्‍द्र और राज्‍य सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया है | पुलिस के साथ एसएसबी और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम जांच की जा रही है | किसी भी तरह के लक्षण पाए जाते हैं, तो खासकर चीन और तिब्‍बत से आने वाले लोगों को जांच के बाद उनमें लक्षण पाए जाते हैं, तो उन्‍हें आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कराए जाने की व्‍यवस्‍था की गई है |

एसएसबी के अधिकारी रजनिया लाल का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है | उन्‍होंने बताया कि पैदल आने वाले लोगों की भी जांच की जांच की जा रही है | उन्‍हें मास्‍क पहनने की हिदायत दी जा रही है | उन्‍होंने बताया कि उनकी जांच के बाद ही एंट्री दी जा रही है |

संवाददाता- अजीत सिंह की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button