गुरुग्राम : एनसीसी छात्राओं की मांग, सरकारी नौकरियों में दी जाए प्राथमिकता

  • गुरूग्राम में एनसीसी की छात्राओ का प्रदर्शन
  • सरकारी नौकरी में प्रथामिकता को लेकर किया प्रदर्शन
  • डीसी को दिया ज्ञापन , 10 जनवरी को दिल्ली में करेगे प्रदर्शन
  • फौज और दूसरी सरकारी नौकरी में सीटे बढाने की मांग
  • देश भर सबसे 13 लाख से ज्यादा हैं एनसीसी के छात्र

 

गुरूग्राम में एनसीसी की छात्राओ ने आज प्रदर्शन किया और मांग की कि सरकारी नौकरियों में एनसीसी के छात्रों को प्राथमिकता दी जाए | अगर मांग नही मानी तो नेशनल लेवल पर 10 जनवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेगे |

गुरूग्राम की सड़कों पर एक बार फिर देश की बेटियो ने प्रदर्शन किया | इस प्रदर्शन में एनसीसी की छात्राओ ने हिस्सा लिया और मांग की, फौज में केवल चार सीटो पर एनसीसी की भर्तिया की जाती है जिसको बढाया जाये | साथ ही दूसरी सरकारी नौकरियों में एनसीसी के स्टूडेंट को महज 2 से 3 नंबर का फायदा होता है | जिसको बढाया जाये | इसी को लेकर आज गुरूग्राम में एऩसीसी की छात्राओ ने प्रदर्शन कर डीसी को ज्ञापन सौपा |

गुरूग्राम में प्रदर्शन कर रही एनसीसी की छात्राओ का कहना की नौकरियो में प्रथामिकता के साथ एनसीसी के स्टूडेंट्स को आरक्षण की जरूरत है | ताकि उनकी तीन साल की ट्रेनिंग का फायदा मिल सके, और एनसीसी की ट्रेनिंग उनके भविष्य को बेहतर कर सके | साथ ही छात्राओ ने मांग की नौकरियो में एनसीसी के छात्राओ को आज आयु छुट की बेहद जरूरत है क्योकि पांच साल की ट्रैनिंग के बाद ही उन्हें सी सर्टिफिकेट मिलता है | तब तक आर्मी की नौकरियों की आयु का उनका आखिरी साल होता है | इसलिए सरकार को ऐसे अभ्यार्थी की आयु में विशेष छुट का प्रवाधान करना चाहिए |

बहराल एनसीसी के स्टूडेंट्स देश भर मे अपनी आवाज को बुंलंद करने के लिए आगामी 10 जनवरी को दिल्ली के जंतर – मंतर पर भारी संख्या में इक्ट्टा होकर प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार से भी मांग रखेगे |

Related Articles

Back to top button