विवादित बयान के मामले में नसीमुद्दीन और रामअचल राजभर के जमानत की कल होगी सुनवाई

MPMLA कोर्ट के विशेष जज पवन कुमार राय ने एक भाजपा नेता के परिवार की महिलाओं व उनकी बेटी के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में निरुद्ध बसपा के तत्कालीन राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी व राम अचल राजभर की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए अब 22 जनवरी की तारीख तय की है।

बुधवार को इनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी।

सरकारी वकील मुनेश बाबू यादव ने जमानत अर्जी पर पक्ष रखने के लिए और दो दिन की मोहलत मांगी।

बीते 19 जनवरी को अदालत ने इन दोनों अभियुक्तों को इस मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था।

इससे पहले अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण कर जमानत पर रिहा करने की दरख्वास्त की थी।

अदालत ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए 20 जनवरी की तारीख तय की थी।

अदालत ने इससे एक दिन पहले अभियुक्तों की सम्पति कुर्क करने का आदेश दिया था।

जबकि इससे पहले भगौड़ा घोषित करते हुए इनके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही से पहले की नोटिस जारी करने का आदेश दिया था।

बावजूद इसके यह अदालत में हाजिर नहीं हो रहे थे। अदालत का कहना था कि अभियुक्त जानबुझकर हाजिर नहीं हो रहे हैं।

22 जुलाई, 2016 को इस मामले की नामजद एफआईआर भाजपा नेता की मां ने थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी।

12 जनवरी, 2018 को विवेचना के बाद इस मामले में नसीमुद्दीन व राम अचल राजभर के साथ ही बसपा के तत्कालीन राष्ट्रीय सचिव मेवालाल गौतम तथा नौशाद अली व अतहर सिंह राव के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किया गया था।

Related Articles

Back to top button