मुजफ्फरनगर की भौराकलां पुलिस ने गिरफ्तार किए नशे के कारोबारी

मुजफ्फरनगर की भौराकलां पुलिस ने 3 शातिर अंतरराज्य मादक पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2 मोबाइल और भारी मात्रा में 10 लाख रुपयों की कीमत का गांजा व चरस बरामद किया, पुलिस ने अंतरराज्य मादक पदार्थ के सप्लायरो से पूछताछ करने के बाद उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया।

दरअसल मामला भौराकलां थाना क्षेत्र के सिसौली कस्बे का है, जहां एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत भौराकलां पुलिस ने 3 शातिर अंतरराज्य अवैध मादक पदार्थ सप्लायरो को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया, पकड़े गए अंतरराज्य मादक पदार्थ सप्लायर नवीन निवासी बिजनौर व अमित निवासी बागपत और सन्नी निवासी मुजफ्फरनगर को भारी मात्रा में गांजा व चरस और 2 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया, पकड़े गए चरस और गांजे की कीमत मार्केट में 10 लाख रुपये है, घेराबंदी के दौरान 1 बागपत निवासी रामअवतार मौके से फरार हो गया, तो वही पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया।

Related Articles

Back to top button