आठवीं पास के लिए जिला अदालतों में 3500 से अधिक नौकरियां, इतने हजार तक वेतन

नई दिल्ली. सरकारी नौकरी तलाश रहे आठवीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका है. मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु के विभिन्न न्यायिक जिलों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं. ऑफिस असिस्टेंट, वाचमैन, मासलची, स्वीपर, स्वीपर कम क्लीनर, नाइट वाचमैन कम मासलची, वाचमैन कम मासलची, सैनिटरी वर्कर, गार्डनर, कॉपीईस्ट अटेंडर, वाटरमैन एवं वाटर वूमेन, ऑफिस कम फुल टाइम वाचमैन, स्कैवेंजर/स्वीपर जैसे चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए 3557 वैकेंसी हैं. इन पदों के लिए आवेदन मद्रास हाईकोर्ट की वेबसाइट mhc.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन करने हैं.

इन पदों के लिए अभ्यर्थी को कम से कम आठवीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा अभ्यर्थी को साइकिल चलाना और तमिल भाषा का ज्ञान भी आवश्यक है. नोटिफिकेशन के अनुसार ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस/कुकिंग का अनुभव या हाउस कीपिंग के अनुभव वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी. इन पदों के लिए 15,700 – 50,000 वेतन दिया जाएगा.

वैकेंसी का विवरण

आवेदन की अंतिम तिथि- 06 जून 2021
ऑफिस असिस्टेंट – 1911 पद

वाचमैन – 496 पद,

मासलची – 485 पद

स्वीपर – 189 पद

स्वीपर कम क्लीनर – 18 पद

नाइट वाचमैन कम मासलची – 108 पद

वाचमैन कम मासलची – 15 पद

सैनिटरी वर्कर – 110 पद

गार्डनर – 28 पद

कॉपीईस्ट अटेंडर – 3 पद

वाटरमैन एवं वाटरवूमेन – 1 पद

ऑफिस कम फुल टाइम वाचमैन – 1 पद

अधिकतम आयु- समान्य वर्ग- 30 वर्ष, एमबीसी और डीसी/बीसीएम/बीसी- 18 से 32 वर्ष, एससी/एसटी और विधवा- 18 से 35 वर्ष

Related Articles

Back to top button