मध्य प्रदेश – महाराष्ट्र बॉर्डर पर एकत्र हुए प्रवासी मजदूर, अब की जाएगी थर्मल स्कैनिंग

पूरा देश इस समय कोरोनावायरस से जूझ रहा है। हर दिन कोरोनावायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भारत में 31000 से भी ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ऐसे में पूरे देश में इस घातक वायरस को रोकने के लिए लॉक डाउन किया गया है। हालांकि इस लॉक डाउन से प्रवासी मजदूरों, छात्रों और पर्यटकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में MHA ने गाइडलाइंस जारी की है जिसमें इन सभी लोगों को अपने अपने राज्यों में ले जाया जाएगा। लेकिन इससे पहले महाराष्ट्र मध्य प्रदेश बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों का एक हुजूम पहुंच गया। जिसे पुलिस ने रोका है।

वहीं अब महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश बोर्डर पर प्रवासी मजूदरों को पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद मजदूर मुंबई-बड़वानी के बीच नेशनल हाईवे-3 पर फंसे हैं। इस मामले पर घनश्याम नागर सेंधवा एसडीएम ने कहा कि ये महाराष्ट्र से आए हैं और अपने गंतव्य स्थान पर जाने की मांग कर रहे हैं। ज्यादातर लोग UP के हैं कुछ राजस्थान के भी हैं। वरिष्ठ स्तर से निर्देश है कि इनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाए,फिर इन्हें छोड़ने की व्यवस्था की जाएगी। थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button