दिल्ली विधानसभा चुनाव में उठा भगवान हनुमान का मुद्दा, मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर की बड़ी टिप्पणी

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly election 2020) में वोटिंग जारी है | वहीँ पक्ष विपक्ष अब भी एक दुसरे पर विवादित टिप्पणी करने से रुक नहीं रहा हैं | वहीँ अब आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच भगवान् हनुमान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है | दिल्ली से बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर बड़ा बयान देते हुए कहा है की इन्होने (केजरीवाल) जिन हाथों से जूते उतारे, उन्हीं हाथों से फेंकी बाबा (हनुमान जी) पर फूलों की माला !

 

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपने ट्विटर पेज पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि “देखिये, चुनावी हनुमानभक्त केजरीवाल का सच… जिन हाथों से जूते उतारे, उन्हीं हाथों से फेंकी बाबा पर फूलों की माला!
अपमान आप करे हैं हिंदू धर्म का अरविन्द केजरीवाल video तो आप का ही है |”

यह भी पढ़ें : अलका लांबा ने “आप” कार्यकर्ता पर उठाया हाथ, बचाव के लिए बीच में आई पुलिस

वहीँ इसका जवाब देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने भी ट्वीट कर इसका जवाब दिया है | उन्होंने मनोज तिवारी का बिना नाम लिए कहा कि ये कैसी राजनीती है ! भगवान् तो सभी के है | उन्होंने ट्वीट किया “जब से मैंने एक TV चैनल पे हनुमान चालीसा पढ़ा है, भाजपा वाले लगातार मेरा मज़ाक़ उड़ा रहे हैं। कल मैं हनुमान मंदिर गया। आज भाजपा नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया। ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं। भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी।सबका भला हो |”

 

यह भी पढ़ें : अलका लांबा ने “आप” कार्यकर्ता पर उठाया हाथ, बचाव के लिए बीच में आई पुलिस

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=SHDVUQQlZW4

Related Articles

Back to top button