ममता ने की कश्मीर में बंगाली मजदूरों की हत्या की निंदा, किया मुआवजे का ऐलान

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में पांच बंगाली मजदूरों की हत्या की निंदा की | साथ ही सच्चाई का पता लगाने के लिए गहन जांच की मांग की है | उन्होंने पीड़ितों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा भी की | ममता बनर्जी ने कहा कि कश्मीर में पांच निर्दोष मजदूरों को पूर्व नियोजित तरीके से कत्‍ल कर दिया गया | इस समय कश्मीर में किसी तरह की राजनीतिक गतिविधि नहीं है और पूरी कानून-व्यवस्था भारत सरकार के अधीन है | बनर्जी ने बंगाल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को इन हत्याओं की सच्‍चाई का पता लगाने का काम सौंपा है |

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि हमने असलियत सामने लाने के लिए दक्षिण बंगाल के एडीजी संजय सिंह को इस घटना की जांच की जिम्‍मदारी सौंप दी है | हमारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद और विधायक मृतकों के परिजनों से मिलने मुर्शिदाबाद पहुंचे हैं | हमारी सरकार पीड़ित परिवार को पांच-पांच लाख रुपये और हरसंभव सहायता मुहैया करा रही है | इससे पहले राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने संवेदना जताते हुए राज्य सरकार और गैर सरकारी संगठनों (NGOs) से मृतकों के परिजनों की मदद करने की अपील की

राज्‍यपाल धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘गहरी पीड़ा हो रही और बहुत दुखी हूं | मैं मुर्शिदाबाद के श्रमिकों की जम्मू-कश्मीर में की गई नृशंस हत्या की निंदा करता हूं | मानवता का दुश्मन ही ऐसा कायरतापूर्ण और घृणित कार्य करता है | सरकार और गैर सरकारी संगठनों से मृतकों के परिवारों की मदद करने की अपील करता हूं |’ इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना पर दुख जताते हुये कहा था कि कश्मीर में आतंकी हमलों में मारे गए मुर्शिदाबाद जिले के पांच श्रमिकों के परिवारों को सभी तरह की मदद दी जाएगी|

Related Articles

Back to top button