लखनऊ : पीएसी व सुरक्षा मुख्यालय में सैनिटाइजर खरीद में गड़बड़ी के आरोप, जांच की मांग

लखनऊ। एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने पीएसी तथा सुरक्षा मुख्यालय में फर्जी खरीद-फरोख्त के सम्बन्ध में उन्हें भेजी गयी शिकायत की जांच की मांग की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा अन्य अफसरों को भेजे अपने पत्र में नूतन ने कहा कि उन्हें कल एक गुमनाम शिकायतीपत्र प्राप्त हुआ जिसमें पीएसी तथा सुरक्षा मुख्यालय के अफसरों द्वारा फर्जी बिल बना कर गोमतीनगर स्थित एक होटल समूह को फायदा पहुंचाये जाने तथा सेल-परचेज के नाम पर करोड़ों रुपये के फर्जी बिल कटवाए जाने के आरोप हैं।

पत्र में कहा गया है कि पीएसी मुख्यालय तथा सुरक्षा मुख्यालय में सैनिटाइजर तथा 15 अगस्त को ध्वजारोहण के अवसर पर लड्डू तक उसी होटल से खरीद कर मंगवाना जाना दिखाया जाता है जबकि उस होटल का इन सामानों के व्यवसाय से कोई लेना-देना नहीं है। नूतन ने शिकायत में अंकित आरोपों की निष्पक्ष जांच कराये जाने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button