“बेबी डॉल” कनिका कपूर पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई : सूत्र

बॉलीवुड की बेबी डॉल कनिका कपूर कोरोना वायरस संक्रमित हो चुकी है। कनिका कपूर के साथ-साथ कई नेता भी कोरोना वायरस के खतरे में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि अब यूपी सरकार कनिका कपूर पर कार्रवाई करने वाली हैं। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कनिका कपूर पर यूपी सरकार कार्रवाई कर सकती है क्योंकि खबर थी कि कनिका कपूर एयरपोर्ट पर प्रशासन को झांसा देकर वहां से बाहर निकली थी। हालांकि कनिका कपूर ने इस बात को बिल्कुल नकार दिया है। कनिका कपूर का कहना है कि एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रीनिंग की गई थी और स्क्रीनिंग में उस समय कुछ भी नहीं आया था जिसके बाद वह लखनऊ में आई।

बता दें कि खबर है कि कनिका कपूर जब लखनऊ में आई तो वे तीन पार्टी में शामिल हुई थी। इस पार्टी में कई बड़े नेता भी मौजूद थे। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह ने कबूल कर लिया है कि वह उस पार्टी में मौजूद थे जिस पार्टी में कनिका कपूर भी थी। जिसके बाद कई बड़े नेताओं ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जेपी सिंह भी उस पार्टी में मौजूद थे जिसमें कनिका कपूर भी थी। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री को भी आइसोलेट कर लिया गया है। इस समय कनिका कपूर बड़ी मुश्किल में आ चुकी है क्योंकि खबर है कि यूपी सरकार कनिका कपूर पर कानूनी कार्रवाई कर सकती हैं।

Related Articles

Back to top button