अब नागरिकता कानून पर अल्पसंख्यकों की आवाज़ बनकर आए लालू

नागरिकता संशोधन बिल दोनों सदनों से पास हो गया है | पहले ये बिल लोकसभा से पास हुआ था फिर राज्यसभा से भी इस बिल को पास कर दिया गया । अब देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस बिल को पास कर दिया है। यानी अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद अब ये कानून पारित हो चुका है। इस बिल पर कांग्रेस के साथ और भी पार्टियां विरोध कर रही है | वहीँ अब बिहार की RJD पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया दी है | उन्होंने ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि “अभी आँखों की शमाएं जल रही हैं उसूल जिंदा है
आप लोग मायूस मत होना अभी बीमार ज़िंदा है,
हजारों जख्म खाकर भी मैं दुश्मन के मुक़ाबिल हूँ
खुदा का शुक्र अब तक दिल-ए-खुद्दार जिंदा है”


लालू प्रसाद यादव ने ये भावुक कर देने वाला ट्वीट उस समय किया है जब देश में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कड़ा विरोध किया जा रहा है | लालू यादव ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट की है जिसमे लालू यादव अल्पसंख्यको के लिए आवाज़ उठाते हुए दिखे | ये लालू यादव की एक पुरानी वीडियो है |

बता दें कि इस बिल का पूरे देश में कड़ा विरोध भी किया जा रहा है। खासकर नॉर्थईस्ट में इसका कड़ा विरोध हुआ। लेकिन केंद्र सरकार ने बहुमत से दोनों सदनों में ये बिल पास करवाया हैं। नॉर्थईस्ट में इस बिल के खिलाफ आज भी प्रोटेस्ट किए जा रहे है। वो चाहते है कि ऐसा कोई कानून ना बने ।

Related Articles

Back to top button