कोरोना वायरस : सर्दी में घातक हो सकता है कोरोना वायरस AIIMS के डॉक्टरों ने दी चेतावनी

दिल्ली : कोरोना संक्रमण के बीच अब दिल्ली की हवा में प्रदूषण बढ़ने लगा है। यह देखा गया है कि प्रदूषण बढ़ने पर सांस की बीमारियां बढ़ जाती है। इन दिनों अगस्त के मुकाबले कोरोना के कारण मौत भी अधिक हो रही है। ऐसे में सर्दी के मौसम में प्रदूषण ज्यादा बढ़ने पर खतरे की बात हो सकती है।
सर्दियां बढ़ते ही दिल्ली में प्रदूषण का खतरा बढ़ने लगता है। वहीं इस साल प्रदूषण का बढ़ना घातक साबित हो सकता है। दिल्ली एम्स के निदेश डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोरोना काल में प्रदूषण के गंभीर परिणामों को लेकर सभी को चेताया है। डॉक्टर गुलेरिया का कहना है कि प्रदूषण बढ़ने से श्वास संबंधी बीमारियां अधिक होती हैं, ऐसे लोगों को कोरोना होना भारी पड़ सकता है।

डॉक्टर गुलेरिया का कहना है कि हवा में मौजूद पीएम 2.5 का स्तर अगर थोड़ा सा भी बढ़ा तो कोरोना के मामले 8 से 9 फीसदी तक बढ़ सकते हैं। उन्होंने चीन और इटली के आंकड़ों का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि यहां जिन भी इलाकों में पीएम 2.5 में वृद्धि हुई वहां संक्रमण करीब 9 फीसदी तक बढ़ता हुआ दिखा। ऐसे में अब सावधान रहने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button