जानिए क्यों विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर बंगलादेश पहुंचे

ढाका,  बंगलादेश की स्वतंत्रता के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर गुरुवार को यहां पहुंचे।डॉ. जयशंकर एक विशेष विमान से पूर्वाह्ल 10 बजे बंगाबंधु हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां आगमन पर विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन ने उनका स्वागत किया।

देश के पद्मा गेस्ट हाउस में दोनों देशों के मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। डॉ. जयशंकर का अपराह्न बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिलने का भी कार्यक्रम है। वह बाद में शाम पांच बजे भारत भवन में एक समारोह में शामिल होंगे और इसके बाद ढाका से रवाना हो जायेंगे।

ये भी पढ़ें-स्कूलों में दाखिले के लिए एनरोलमेंट बूस्टर टीमों का गठन

विदेश मामलों के राज्य मंत्री शहरियार आलम ने बुधवार को मीडिया को बताया कि दोनों पक्ष अपने साझेदारी को लेकर खासकर कनेक्टिविटी, पारंपरिक उत्सवों को लेकर चर्चा करेंगे।शहरयार ने कहा कि भारत ने हाल ही में बंगलादेश के परिवहन को सीधे भूटान और नेपाल की यात्रा करने की अनुमति दी है। यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। भारत और बंगलादेश कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए आपसी सहयोग और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

Related Articles

Back to top button