जानिए क्यों किसान ने गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर, रौंद डाली फसल

गन्ना भुगतान न होने और कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन की सुनवाई न होने से दुखी किसान ने अपने खेत मे खड़ी गेंहू की फसल को ट्रैक्टर चलाकर रौंद दिया।दरअसल, पूरा मामला जनपद सहारनपुर की तहसील बेहट के गांव कुतुबपुर भूकड़ी का है। जहां गांव के ही रहने वाला किसान राजकुमार ट्रैक्टर लेकर अपने खेत मे पहुंच गया और अपनी गेहूं की फसल में ट्रैक्टर चला दिया। फसल को उजाड़ते हुए किसान से जब हमने कारण पूछा तो उन्होंने सरकार के प्रति बड़ी निराशा जाहिर की। किसान का कहना है कि उसने जनवरी के शुरुआत में गेहूं की फसल की बुवाई की थी जैसे-कैसे गेहूं उग आए थे और पनपने भी लगे थे लेकिन हाथ में पैसा ना होने के कारण लागत नहीं लगा पाए। जिसकी वजह से फसल पिछड़ गई और अब भी उसके पास पैसा नहीं है क्योंकि उसकी धान की फसल पहले ही औने पौने दाम में बिकी और दूसरा गन्ना भुगतान पिछले साल का भी अब तक पूरा नहीं मिल पाया है।

ये भी पढ़ें-फर्जी इनकमटैक्स अधिकारी बनकर आये बदमाश, प्रोपर्टी डीलर के साथ किया काम

इसीलिए गेहूं की हल्की फसल मे किसान ने ट्रैक्टर चला दिया जिससे आधी तैयार हो चुकी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। किसानों में सरकार के खिलाफ गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। किसान राजकुमार जाट का यह भी कहना है कि जब धान की फसल के दाम आधे अधूरे मिले हैं तो’ गेहूं की फसल का ही क्या होगा? फसल में लागत इतनी ज्यादा देनी पड़ रही है कि हम कर्जमंद होते जा रहे हैं और बाजार में फसल के सही दाम न मिलना ही हमारी मायूसी का मुख्य कारण है।

Related Articles

Back to top button