जानिए कौन जीतेगा 2022 बलिया सदर सीट, यह है समीकरण !!

2022 के विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल की अगर बात करें तो बलिया के 7 विधान सभा है जिसमे 2017 में 5 बीजेपी 1 सपा और 1 बसपा के खाते में सीट गई।

इस बार समीकरण कुछ अलग ही बनता हुआ दिखाई दे रहा है जहां बीजेपी कुछ मुदो पर जैसा महगाई बेरोज़गारी व स्थानिय मुद्दे से घिरती नजर आ रही है वहीं मुख्य विपक्षी दल सपा के पास जन समर्थन बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

आज आपको हम उत्तर प्रदेश के एक ऐसे विधानसभा के बारे में बताएंगे जहां पर अक्सर सपा की सीट रही है लेकिन 2017 में वर्तमान सरकार में मंत्री आंनद स्वरूप शुक्ल ने यहाँ से जीत हासिल की मगर उस जीत के पीछे फैक्टर था युवा सोच और युवा होना।

इस सीट पर नारद राय के सपा कई बार जीत हासिल किये थे अब वही टक्कर एक बार फिर से इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच दिखाई दे रही है।

अगर इस सीट पर जातिगत बात करे। बीजेपी मजबूत नजर आ रही है, मगर रोज का बदलता हुआ राजनीतिक गणित कहता है कि कभी भी कुछ भी हो सकता है।

ग्राफिक्स के साथ
361 सदर विधानसभा की संभावित जातिगत गड़ना सूची

ब्राह्मण -85000 से 90000
ठाकुर- 55000 से 60000
बनिया, 30000 से 35000
भूमहार -10000 से15000
यादव -30000 से 35000
मुसलमान-25000-30000
वर्मा-10000 से 15000
हरिजन-दलित-20000 से 25000
राजभर -5000 से 6000
अन्य पिछड़ा वर्ग -40000 से 50000

2022 के विधानसभा चुनाव में यह तो साफ है कि जातिगत समीकरण के साथ-साथ स्थानीय मुद्दे और पानी की समस्या का एक वजह है 22 गॉव किसानो को फसल पानी डूब जाता है अभी तक नाला के पैसा का बंदर बॉट हुआ कोई जल निकासी के लिए कोई भी उचित प्रबंध नहीं किया गया जिससे किसानों में भी काफी नाराजगी देखने को मिल रहा है । 2022 में कुछ अलग होने की उम्मीद है । बीजेपी बलिया सदर सीट पर बैकफुट पर नजर आ रही है लेकिन देखना यह है की क्या यह नाराजगी 2022 विधानसभा चुनाव तक रहती है की नही ?

Related Articles

Back to top button