जानिए सड़े हुए संतरों से कहाँ रौशन हुआ शहर

सिविले, स्पेन के सिविले शहर में एक नया प्रोजेक्ट चल रहा है. इसके तहत शहर के मशहूर संतरों के छिलकों और खराब संतरों को इकट्ठा कर बिजली पैदा की जा रही है.

फिलहाल पायलेट प्रोजेक्ट में शुरुआती सफलता सामने आई है, जिसमें खराब संतरों से निकलने वाली मीथेन गैस से बिजली तैयार हो सकी. माना जा रहा है कि प्रयोग सफल होने पर पूरे शहर के लिए लागू हो सकेगा.

ये भी पढ़े- वेनेजुएला ने सिनोफार्म की कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी

स्पेन की राजधानी मैड्रिड से लगभग 500 किलोमीटर दूर बसा सिविले शहर वैसे तो देश का चौथा सबसे बड़ा शहर होने के कारण चर्चित रहा लेकिन अब इसके सुर्खियों में होने की कई दूसरी वजहें हैं.

मिसाल के तौर पर वो पर्यावरण को बचाने के लिए लगातार नए प्रयोग कर रहा है. जैसे हाल ही में शहर की नगरपालिका ने बचे-खुचे खराब संतरों से बिजली तैयार की.

Related Articles

Back to top button