कंगना ने Twitter को बताया चीन की कठपुतली, कहा टिकटॉक की तरह हो जाओगे बैन

गुरुवार को ट्विटर ने कार्रवाई करते हुए कंगना रनोट के कुछ विवादित ट्वीट डिलीट कर दिए। रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया कि अगर कंगना इसी तरह विवादित ट्वीट करती रहती हैं तो उनका अकाउंट सस्पेंड हो सकता है।

इस एक्शन को लेकर कंगना ने ट्विटर पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट को चीन के हाथों की कठपुतली बताया है।

कंगना ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, “चीन के हाथ की कठपुतली ट्विटर मेरा अकाउंट सस्पेंड करने की धमकी दे रहा है।

जबकि मैंने किसी नियम का उलंघन नहीं किया है। याद रखिए जिस दिन मैं जाऊंगी, तुमको साथ लेकर जाऊंगी। बिल्कुल चीनी टिकटॉक की तरह तुम भी बैन हो जाओगे।”

मंगलवार को इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन को सपोर्ट किया था। इसके जवाब में एक्ट्रेस कंगना रनोट ने उन्हें भला बुरा कहा और किसानों को आतंकवादी बताया था।

इसके बाद ट्विटर ने गुरुवार को कंगना रनोट के कुछ ट्वीट डिलीट कर दिए। हवाला दिया गया कि इन ट्वीट्स से कंपनी की हेट स्पीच पॉलिसी से जुड़े नियमों का उल्लंघन हो रहा था।

ट्विटर ने कंगना का रोहित शर्मा पर किया ट्वीट भी डिलीट कर दिया। इसमें उन्होंने रोहित शर्मा और बाकी क्रिकेटर्स को धोबी का कुत्ता बताया था। रोहित शर्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि देश की भलाई में किसानों का अहम योगदान है।

सभी मिलकर समस्या का हल निकाल लेंगे। इस पर कंगना ने लिखा था कि ये सभी क्रिकेटर्स ‘धोबी का कुत्ता, घर का न घाट का’ जैसा साउंड क्यों कर रहे हैं?

शिरोमणि अकाली दल के पूर्व नेता मंजीत सिंह जीके ने ट्विटर को कानूनी नोटिस भेजकर कंगना के ट्विटर अकाउंट को तुरंत बंद करने की मांग की है।

उन्होंने नोटिस में लिखा है कि कंगना की पोस्ट फैक्चुअली गलत हैं। ये न केवल किसानों, बल्कि उनसे जुड़े पूरे सिख समुदाय को नुकसान पहुंचाती हैं।

नोटिस में पॉप सिंगर रिहाना की पोस्ट पर किए गए कंगना के विवादित कमेंट का हवाला दिया गया है। उनका कहना है कि कंगना अपनी पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल किसानों और सिख समुदाय का अपमान करने के लिए कर रही हैं।

नोटिस में ट्विटर को चेतावनी दी गई कि अगर कंगना के विवादित ट्वीट नहीं हटाए जाते और उनका अकाउंट सस्पेंड नहीं किया जाता है तो उसे भी मानहानि का जिम्मेदार माना जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button