ये कैसा मजाक

न कोई स्क्रैच कूपन,न ही लकी ड्रॉ.. “कौन बनेगा करोड़पति” के गेम शो से भी दूर-दूर तक इस गांव के लोगों का कोई नाता नहीं है लेकिन कटिहार के आजमनगर प्रखंड पस्तिया गांव में हर कोई अपना खाता चेक करवाने के लिए अतुर है दरअसल उत्तरी बिहार ग्रामीण बैंक में खाता धारक कक्षा 6 में पढ़ने वाले आशीष के खाते में 6 करोड़ 20 लाख 11 हज़ार 100 सौ(62021100.00) और गुरु चरण विश्वास के खाते में 90 करोड़ 52 लाख 21 सौ 223 रु( 9052021223)आया हुआ है आमतौर पर स्कूल में पढ़ने वाले दो बच्चे के खाते में पोशाक राशि के सरकारी राशि आना था जिसे लेकर इन दोनों बच्चे के परिजन गांव के ही इंटरनेट केंद्र पर जब एकाउंट चेक करवाया तो वह लोग दंग रह गए और रातो रात करोड़पति बने इन बच्चों को भी समझ में नहीं आ रहा है, यह कैसे संभव हुआ है अब पूरे गांव के लोगों में अपना एकाउंट चेक करवाने को लेकर अफरा-तफरी मचा हुआ है हालांकि कुछ लोग कहते हैं बैंक में संपर्क साधा गया है लेकिन बैंक खाते में कुछ ऐसा दिख नहीं रहा है,वही मामले पर कटिहार के जिला अधिकारी उदयन मिश्रा ने जांच का आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button