6 फरवरी को चक्का जाम से उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड को रखा गया बाहर, राकेश टिकैत ने बताई वजह

कृषि कानून की वापसी पर अड़े किसान नेताओं ने 6 फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम का फैसला किया है। इस बाबत भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकेत ने कहा है कि शनिवार को होने वाले चक्का जाम से उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड को बाहर रखा गया है। हालांकि दिल्ली एनसीआर को भी इस चक्का जाम से बाहर रखने पर बलवीर सिंह राजेवाल के साथ सहमति बनी है। हालांकि इन राज्यों के किसान सिर्फ ज्ञापन सौंपेगें।

राकेश टिकेत ने बैठक के बाद बताया कि 6 फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम दिन के 12 बजे से 3 बजे तक होगा। इस दौरान प्रदर्शनकारी सड़कों पर बैठकर विरोध जतायेंगे। फिर एक ज्ञापन स्थानीय अधिकारी को सौंप देंगे। उन्होंने उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड में सड़क जाम नहीं करने की वजह बताते हुए कहा कि दरअसल इन राज्यों के किसानों को कभी-भी दिल्ली बुलाया जा सकता है। जिस कारण अगले निर्देशों का पालन करने के लिये इंतजार करने को कहा गया है। राकेश टिकैत ने हिंसा को लेकर कहा कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्व होगा। उन्होंने दावा किया जब कभी-भी किसान प्रदर्शन करते है तो वो शांतिपूर्वक ही करते है।

Related Articles

Back to top button