आईपीएल ने चौंकाया, रिलीज किए गए स्टार क्रिकेटर

आईपीएल में प्लेयर्स कि अगले महीने नीलामी होने वाली है। क्रिकेट की सबसे बड़ी लीगों में शुमार आईपीएल में इस बार कई टीमों ने अपने बेहतरीन प्लेयर्स को भी रिलीज कर दिया है। आईपीएल के हर सीजन में बढ़ते क्रेज को लेकर हर फ्रेंचाइजी का मालिक चाहता है कि उसकी टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्लयेर खेलें। टीम का बैलेंस ऐसा हो जिससे टीम अच्छा प्रदर्शन कर सके और प्रेशर की स्तिथि में अच्छा खेल सके।

आईपीएल की नीलामी से पहले क्रिस लिन, डेविड मिलर, जयदेव उनादकट और क्रिस मौरिस उन 71 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है। खिलाड़ियों को रिलीज करने और ट्रेडिंग बरकरार रखने के लिए शुक्रवार आखिरी दिन था।

वहीं कुल 127 खिलाड़ियों को टीमों ने अपने पास रखा है जिसमें 35 विदेशी क्रिकेटर भी शामिल हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी में 42.70 करोड़ रुपये की राशि के साथ शामिल होगी जो सभी आठ टीमों में सबसे ज्यादा है। इसका मतलब ये भी है कि किंग्स इलेवन पंजाब इस बार नीलामी में अच्छे प्लयेर पर बड़ा दांव लगा सकती है।

बीसीसीआई बयान के अनुसार, ‘किंग्स इलेवन पंजाब के पास नीलामी के लिए सबसे ज्यादा ‘सैलरी कैप’ उपलब्ध है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास सबसे ज्यादा खिलाड़ियों की जगह (12) उपलब्ध है (जिसमें छह विदेशी खिलाड़ियों की जगह शामिल है)। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के पास सबसे बड़ी टीम (20 खिलाड़ी) है।

इसका मतलब ‘आठ फ्रेंचाइजी में से रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (12) ने सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज किया है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (5) ने अपनी टीम में से सबसे कम खिलाड़ियों को निकाला है।’ राजस्थान रॉयल्स ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है और उन्होंने तो घोषणा भी कर दी है कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टीम की अगुआई करेंगे।

अब आपको बताते है आईपीएल टीमों से रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट

सबसे पहले बात करते है चेन्नई सुपर किंग्स की जिन्होंने : चैतन्य बिश्नोई, डेविड विली, ध्रुव शोरे, मोहित शर्मा, सैम बिलिंग्स, स्कॉट कुगलेइन.

दिल्ली कैपिटल्स: अंकुश बैंस, बंडारू अयप्पा, क्रिस मौरिस, कोलिन इंग्राम, कोलिन मनरो, हनुमा विहारी, जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, नाथू सिंह.

किंग्स इलेवन पंजाब: अग्निवेश अयाची, एंड्रयू टाई, डेविड मिलर, मोइसेस हेनरिक्स, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, वरुण चक्रवर्ती.

कोलकाता नाइट राइडर्स: एनरिक नॉर्त्‍जे, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस लिन, जो डेनली, केसी करियप्पा, मैट केली, निखिल नाइक, पीयूष चावला, यारा पृथ्वी राज, रॉबिन उथप्पा, श्रीकांत मुंधे.

मुंबई इंडियंस: एडम मिल्ने, अल्जारी जोसफ, बरिंदर शरण, बेन कटिंग, ब्‍यूरॉन हेंड्रिक्स, इविन लुइस, जेसन बेहरनडॉर्फ, पंकज जायसवाल, रसिख डार, युवराज सिंह.

राजस्थान रॉयल्स: आर्यमान बिड़ला, एश्‍टन टर्नर, ईश सोढ़ी, जयदेव उनादकट, लियाम लिविंगस्टोन, ओशेन थॉमस, प्रशांत चोपड़ा, राहुल त्रिपाठी, शुभम रंजने, स्टुअर्ट बिन्नी, सुधेसन मिधुन.

रायल चैलेंजर्स बैंगलोर: अक्षदीप नाथ, कोलिन डि ग्रैंडहोम, डेल स्टेन, हेनरिक क्लासें, हिम्मत सिंह, कुलवंत खेजड़ोलिया, मार्कस स्टोइनिस, मिलिंद कुमार, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रयास रे बर्मन, शिमरोन हेटमेयर, टिम साउदी.

सनराइजर्स हैदराबाद: दीपक हुड्डा, मार्टिन गुप्टिल, रिकी भुई, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठा

Related Articles

Back to top button