आईपीएल: दिल्ली की टीम ने सीएसके के सामने रखा 176 रनों का लक्ष्य

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के सातवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने हैं। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 175/3 का स्कोर खड़ा किया।

इससे पहले, सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली की टीम को उसके ओपनिंग बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई। दिल्ली की ओर से युवा पृथ्वी शॉ ने 43 गेंदो पर 64 रनो की बेहतरीन पारी खेली। शॉ ने अपनी पारी में कुल नौ चौके और एक छक्का लगाया। शॉ को दूसरे छोर से शिखर धवन का भरपूर साथ मिला, जिन्होने 27 गेंदो पर 35 रन बनाए।इन दोनो बल्लेबाजों के बीच 94 रनों की शानदार साछेदारी हुई।

एक अच्छी शुरुआत के बाद, दिल्ली को तीन ओवरो के भीतर अपने दोनो ओपेनर को गवाना पड़ा, शॉ और धवन दोनो ही क्रमशः 10वें और 12वें ओवर में पवेलियन लौट गए।

इसके बाद, दिल्ली की टीम को उनके कप्तान श्रेयस अय्यर (26) और ऋषभ पंत ने संभाला। अय्यर 19वें ओवर में आउट हो गए, लेकिन पंत आखिर तक टिके रहे। उन्होंने 25 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल थे।

सीएसके की ओर से पीयूष चावला ने दो और सैम करन ने एक विकेट लिया।

Related Articles

Back to top button