त्रिपुरा में जिला परिषद चुनाव अकेले लड़ेगी आईपीएफटी

अगरतला , त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी इन्डिजनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने कहा कि त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र जिला परिषद के चुनावों में 28 में से 22 सीटें नहीं मिलने पर पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी।


जनजातीय क्षेत्र जिला परिषदों के चुनाव अगले तीन महीनों के भीतर कराये जा सकते हैं। आईपीएफटी ने इससे पहले लोकसभा और पंचायत चुनाव भी भाजपा के खिलाफ लड़ा था और जनजातीय क्षेत्रों में अपनी मजबूती प्रदर्शित की थी।

ये भी पढ़े –महाराष्ट्र के जिला परिषद चुनावों में बीजेपी को बड़ा झटका, गढ़ हार गई पार्टी


आईपीएफटी अध्यक्ष एवं राजस्व मंत्री एन सी देबर्मा ने संवाददताओं से कहा कि आगामी जनजातीय क्षेत्र जिला परिषद चुनाव में अगर उनकी पार्टी को 28 में से 22 सीटें दी जाती है तभी भाजपा से गठबंधन किया जायेगा। उन्होंने कहा, “ सिद्धांतों के अनुरूप हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे , लेकिन यह सीटों के समायोजन पर निर्भर करेगा। हम अधिकतम सीटों की उम्मीद करते हैं।”

Related Articles

Back to top button