खिलौना के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बनेगा-शिवराज

भोपाल,  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खिलौने की भूमिका बच्चे के मानसिक विकास में अहम होती है।

चौहान ने ट्वीट कर कहा ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘‘द इंडिया ट्वाय फेयर” का उद्घाटन किया है जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ। भारत में असीम संभावनाएँ हैं, ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जिसे हम पा न सकें। इस टॉय फेयर से खिलौना कारीगरों को बढ़ावा मिलेगा और भारत इस क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनेगा।’

ये भी पढ़े- पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर शिवराज सिंह ने कह दी ये बड़ी बात

चौहान ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ‘बच्चे के मानसिक विकास में खिलौने की भूमिका अहम होती है। मध्यप्रदेश को तीन टॉय क्लस्टर की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूँ। यह स्थानीय उत्पाद और कारीगरों को बढ़ावा देने और उनका कौशल संवर्धन करने में कारगर साबित होगा।’

Related Articles

Back to top button