भारत मालदीव में बनाएगा 100 बेड का कैंसर अस्पताल और 22 हजार सीटों वाला स्टेडियम

माले। भारत मालदीव के हुलहुमाले में 100 बेड का कैंसर अस्पताल तथा 22 हजार लोगों की बैठने की क्षमता वाला स्टेडियम बनाएगा।

मालदीव में भारतीय दूतावास के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि यह निर्माण भारत द्वारा पिछले साल मालदीव को दिए गए 800 मिलियन डॉलर लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) की मदद से होगा। भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि हुलहुमाले में अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल का निर्माण होने के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र में एक सुदृढ़ मानव संसाधन विकास के कारण भारत-मालदीव के बीच संबंध को मजबूती मिलेगी।

एक दूसरे ट्वीट में भारतीय दूतावास ने बताया कि हुलहुमाले में एक आधुनिक स्टेडियम का निर्माण होगा जिसमें 22,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। साथ ही उसमें अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। हुलहुमाले में यह निर्माण कार्य होने से आगंतुकों के साथ ही वहां के स्थानीय लोगों को भी फायदा होगा।

Related Articles

Back to top button