स्वास्थ्य विभाग में हो रहे हैं बड़े-बड़े खेल जिस का वीडियो हुआ वायरल

भारत सरकार के द्वारा गरीबों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज हेतु चलाई जा रही अति महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत आरोग्य योजना के अंतर्गत अमेठी जिले में बड़े-बड़े खेल होते दिखाई दे रहे हैं । जिसमें ऐसा प्रतीत होता है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पात्र लोगों को मिलाकर बेड पर लिटा कर सिर्फ उनकी फोटो खिंचवा कर और सरकार के पैसे की बंदरबांट की जा रही है । जिसका एक वीडियो भी वायरल हो गया । जी हां आपको बता दें कि यह वीडियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर का बताया जा रहा है इसमें स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा एक ही ड्रिप को अलग-अलग बेडों पर बाहर से बुलाई गई महिलाओं को लिटा कर सिर्फ उनकी फोटोग्राफी कराई जा रही है ।

जिसका वीडियो वहां पर उपस्थित किसी व्यक्ति के द्वारा चोरी से बनाया गया और यह वीडियो अब वायरल हो गया है इस मामले में जानकारी लेने के लिए जब मीडिया कर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचे तब वहां पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी मौके से निकल लिए और कुछ भी नहीं बोले । इस मामले पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे से जब बात की गई तो उन्होंने वीडियो को देखा और माना भी की सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए ही इस तरह का काम किया जा रहा है । इस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक से तत्काल आख्या मांगी । सीएमओ साहब ने कहा कि निश्चित रूप से यह गंभीर प्रकरण है और जांच का विषय है । इसकी मैं जांच करवाकर जो भी दोषी व्यक्ति होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करूंगा। यह किसी की दूषित मानसिकता का परिचायक है निश्चित रूप से अमेठी जनपद को और अमेठी जनपद की योजना को बदनाम करने की साजिश है । ऐसे में जो भी व्यक्ति होगा उसके खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button