दिल्ली में किसी भी नए औद्योगिक क्षेत्र में अब सिर्फ सर्विस या हाइटेक इंडस्ट्री ही लगा सकेंगे : केजरीवाल

ऩई दिल्ली। दिल्ली में अब किसी भी नए औद्योगिक क्षेत्र के अंदर केवल हाइटेक इंडस्ट्री और सर्विस इंडस्ट्री लग सकेंगी। मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री लगाने की इजाजत नहीं होगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को डिजिटल पत्रकार वार्ता में कहा कि केन्द्र सरकार ने दिल्ली के सभी औद्योगिक क्षेत्रों के लिए बहुत ही ऐतिहासिक फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब जो भी नए औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे वहां केवल हाईटेक और सर्विस क्षेत्र के उद्योग ही खुल सकेंगे।

उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने यह प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा था, एक दो दिन पहले ही केन्द्र सरकार ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। इस फैसले के बाद अब औद्योगिक क्षेत्र की सूरत बदल जाएगी।

Related Articles

Back to top button