असम में कोरोना के 3644 नये मरीजों की शिनाख्त, कुल 173629 संक्रमित

गुवाहाटी। असम में सोमवार को 12 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। 3644 नये कोरोना मरीजों की शिनाख्त हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 120156 लोगों की जांच की गई है। संक्रमितों का आंकड़ा 3.03 फीसद है।

राज्य में कोरोना से अब तक कुल 667 व्यक्तियों की मौत हुई है। सोमवार को 12 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है। एक दिन में कामरूप (मेट्रो) जिला में 563, गोलाघाट जिला में 284, जोरहाट जिला में 237, शोणितपुर जिला में 197 मरीजों की शिनाख्त हुई है।

राज्य के वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने सोमवार की देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 173629 हो गई है। 139977 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और 32982 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। तीन मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

Related Articles

Back to top button