भारत में बहुत तेजी से बढ़ा कोरोनावायरस, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा लोग हुए संक्रमित

पूरे भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हालात यह हो चुके हैं कि अब देश में 5 लाख से भी ज्यादा कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वही पिछले 24 घंटे के अंदर देखा जाए तो कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले 24 घंटे में भारत में इतने ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित मामले दर्ज नहीं किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 18552 नए मामले दर्ज किए हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 18552 इतनी ज्यादा कोरोनावायरस के मामले से पहले कभी नहीं आए हैं। पिछले 24 घंटे में घातक वायरस की चपेट में आकर 384 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पूरे भारत में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा 50,8,953 हो चुका है। जिसमें से 197387 कोरोनावायरस के एक्टिव मामले हैं। वही इस घातक वायरस की चपेट में आकर 15685 लोगो की जान गई है। जबकि अब तक कोरोना संक्रमित 295881 मरीज ठीक हुए हैं।

महाराष्ट्र और दिल्ली में अब भी सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहें है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3460 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 77240 तक पहुंच चुका है।

Related Articles

Back to top button