बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्‍स 750 अंक से ज्‍यादा लुढ़का

नई दिल्‍ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजार में भारी बिकवाली है। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 768.89 अंक लुढ़कर 36,899.53 के स्‍तर पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 240.55 अंक नीचे 10,891.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार ने जोरदार गिरावट के साथ सत्र का आगाज किया था। अमेरिकी बाजारों में बिकवाली के दबाव का असर भारत सहित तमाम एशियाई बाजारों में पर भी देखने को मिला। फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के मुताबिक अमेरिकी अर्थव्यवस्था बहुत बुरी स्थिति में है।

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स में शामिल सभी 30 कंपनियों के शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, मारुति, एक्सिस बैंक में गिरावट जारी है। उधर, निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में हैं, जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक, रियल्टी, मीडिया और मेटल में भी गिरावट है।

Related Articles

Back to top button