स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा 10 दिन के भीतर कोरोना टीकाकरण हो जाएगा शुरू

देश में कोरोना टीकाकरण की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को वो ऐलान कर दिया है, जिसका पूरा देश बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वैक्सीन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी के लिए 10 दिन के भीतर कोरोना टीकाकरण शुरू हो जाएगा.

डीसीजीआई ने कोरोना की वैक्सीन की मंजूरी 3 जनवरी को दी थी. ऐसे में 13 जनवरी तक देश में टीकाकरण शुरू हो सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 28 और 29 दिसंबर को पंजाब, असम गुजरात और आंध्र प्रदेश में ड्राय रन किया गया जिसमें कोई बड़ी समस्या सामने नहीं आई. हालांकि कुछ जगहों पर कोविन एप में थोड़ी परेशानी ज़रूर दिखाई दी।

Related Articles

Back to top button