हरिद्वार: 5 महीने बाद खुला राजाजी टाइगर रिजर्व, जंगल सफारी के लिए सैलानी बेकरार

हरिद्वार : कोरोना महामारी की वजह से पांच माह की बंदी के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व को रविवार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया।  पर्यटक चीला, मोतीचूर और रानीपुर रेंज में वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। मोतीचूर रेंज में वार्डन कोमल सिंह और चीला रेंज में ललिता प्रसाद टम्टा ने विधिवत पूजा -अर्चना करने के बाद पार्क को पर्यटकों के लिए खोल दिया ।
वार्डन कोमल सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से पार्क की सभी रेंज को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। लंबे समय बाद पर्यटकों के लिए एक बार फिर पार्क की सभी रेंज को खोल दिया गया है। पार्क खुलने से महकमे के साथ-साथ पर्यटकों में भी खुशी की लहर है। हालांकि पर्यटकों को कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा के लिए निर्दिष्ट एसओपी मसलन शारीरिक दूरी और मास्क आदि का अनुपालन करना जरूरी होगा।

Related Articles

Back to top button