मध्यप्रदेश: सात फेरे से पहले कराना पड़ा प्रेग्नेंसी टेस्ट

मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल डिंडोरी जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह विवादों में है। यहां लड़कियों से वर्जिनिटी और प्रेग्नेंसी टेस्ट कराकर रिपोर्ट लाने का कहा था। बेशक बाद में अफसर अपनी बात से मुकरते रहे, लेकिन आयोजन स्थल पर कई लड़कियां अपनी शादी से पहले डिस्पोजल गिलास में यूरिन लेकर पहुंचीं डिंडोरी जिले के गाड़ासरई कस्बे में जिला प्रशासन ने यह आयोजन कराया था। इसमें 219 कपल का विवाह कराया गया।
बच्छरगांव पंचायत में जानकारी के मुताबिक़ ये दावा किया उनके गांव की 9 लड़कियों का प्रेग्नेंसी टेस्ट हुए।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक ट्वीट किया था डिंडोरी में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत किए जाने वाले सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट कराए जाने का समाचार सामने आया है। मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या यह समाचार सत्य है?

Related Articles

Back to top button