स्कूल के लिए निकली बच्ची हुई लापता, फिर जानें क्या हुआ

बुंदेलखंड के बांदा जनपद से आज एक मामला सामने आया है जहां एक 14 वर्षीय नाबालिक बच्ची कई दिनों से लापता है जिसको लेकर पीड़ित परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है फिलहाल स्थानीय पुलिस के द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी तक कोई भी उचित कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की गई है जिससे लापता लड़की का पता लगाया जा सके। हाल ही में चित्रकूट धाम मंडल परीक्षेत के पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों पर हो रहे अत्याचार व शोषण को लेकर था जिसको देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा था कि बच्चों के मामलों पर पुलिस के द्वारा कोई भी कोताही न बरती जाए तत्काल उनके मामलों का निस्तारण किया जाए हीलाहवाली करने पर उन पुलिसकर्मियों के ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी लेकिन उसके बाद भी अभी तक पुलिस के द्वारा उस नाबालिग बच्ची का पता नहीं लगा जा पाया।

ये भी पढ़ें-अधिवक्ताओं ने सड़क पर उतरकर जताया विरोध, जानिए क्यों

आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहां पर आज एक परिवार के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाने का काम किया गया है। पीड़ित परिवार में जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी 14 वर्ष की बच्चे 12 तारीख से लापता है उसका कोई भी पता नहीं चल रहा है हमारी बच्ची शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा थी वह 12 तारीख को घर से स्कूल के लिए निकली हुई थी तब से लेकर आज तक वापस नहीं आई काफी छानबीन के बाद जब हम लोग थक कर हार गए तो पुलिस के पास अपनी बेटी की सूचना लेकर पहुंचे तो पुलिस के द्वारा फौरी तौर पर मुकदमा दर्ज करते हुए कहा गया कि हम इसकी जांच कर रहे हैं लेकिन 8 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक हमारी बच्ची का कुछ भी पता नहीं चला है हम लोगों को शंका है कि पड़ोस के ही रहने वाले दो युवकों के द्वारा हमारी बच्ची का अपहरण किया गया है क्योंकि इससे पहले भी उन दो लड़कों के द्वारा हमारी बच्ची के साथ बीच बाजार में छेड़छाड़ की गई थी जिसको लेकर हम लोगों के द्वारा पहले भी पुलिस में शिकायत करते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी हमें लगता है कि कहीं ना कहीं हमारी बेटी के लापता होने पर उनका ही हाथ है इसीलिए आज हम पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की गुहार लगाने हैं और हमें चाहते हैं कि हमारी बेटी जल्द से जल्द बरामद करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाए।

Related Articles

Back to top button