जौनपुर में सड़कों की कराएं मरम्मत, शहर को करें गड्ढा मुक्त : जिलाधिकारी

जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शहर में चल रहे सड़क निर्माण व अमृत योजना के कार्यों की समीक्षा की और आज कहा कि संबंधित विभाग शहर की सड़कों की मरम्मत कराकर गड्ढा मुक्त कराएं।

जिलाधिकारी  वर्मा ने कहा कि जिन सड़कों का नया निर्माण हो रहा है उसे तय समय के अंदर करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि अमृत योजना के तहत शहर में सीवर लाइन डाली जा रही है, उसकी प्रतिदिन की कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध कराएं तथा एक साथ सभी जगह सड़क न खोदें। जिलाधिकारी ने कहा कि सीवर लाइन डालने के लिए सड़क खोदने के बाद शीघ्र ही उसकी मरम्मत करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन मामने में उमा भारती ने कहा हठ और अहंकार छोड़ना चाहिए

खोदी जा रही सड़कों की मरम्मत की जा रही है या नहीं, इसके लिए मुख्य राजस्व अधिकारी व अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कहा कि सड़क खोदने से पहले पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका, बीएसएनएल, विद्युत विभाग को अवश्य अवगत कराया जाए। साथ ही शहर में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए प्लान तैयार करने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button