कोरोना वायरस के मद्देनजर तमिलनाडु में दो सप्ताह तक पूर्ण तालाबंदी

चेन्नई  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए सोमवार की सुबह से दो सप्ताह तक तमिलनाडु में पूर्ण तालाबंदी प्रभावी हो गयी है, हालांकि इस दौरान कुछ आवश्यक सेवाओं को छूट दी जाएगी।

राज्य के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी जिलों के कलेक्टरों तथा चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ इस महामारी की रोकथाम को लकेर बैठक की थी। इसके बाद श्री स्टालिन ने राज्य में सोमवार सुबह चार बजे से 24 मई को सुबह चार बजे तक पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की थी। तालाबंद के दौरान इस्तेमाल करने के लिए लोग आवश्य सामानों को भंडारन कर लें, इसके लिए राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि शनिवार तथा रविवार को राज्यभर में सभी दुकानें सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक खुली रहेंगी।

Related Articles

Back to top button