कोविड के प्रारंभिक लक्षण पर मिलेगी नि:शुल्क दवा एवं चिकित्सीय सलाह

वाराणसी,  उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र -शहर दक्षिणी- में कोविड के प्राथमिक लक्षण वाले अनेक लोगों को ‘चिकित्सीय सलाह एवं निःशुल्क दवा वितरण व्यवस्था’ की शुरुआत की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नीचीबाग स्थित पार्टी कार्यालय में आईएमए के चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक निःशुल्क दवा वितरण एवं चिकित्सकीय सलाह दी जाएगी।

उन्होने बताया कि जन सामान्य को सर्दी, जुखाम, बुखार जैसे कोविड के प्राथमिक लक्षणों का पता चलने पर उनकी आवश्यकतानुसार तात्कालिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई है। इसके तहत विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाओं की व्यवस्था बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिल सकता है।
मंत्री ने लोगों से चेहरे पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं बिना जरूरी अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button