नड्डा की नई टीम में मिली बिहार से चार नेताओं को जगह

पटना। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। इस नई टीम में बिहार से भी कई नेताओं को शामिल किया गया है। साथ ही कई पुराने नेताओं की जगह नये लोगों को मौका दिया गया है। मोतिहारी से भाजपा सांसद व पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी व विधान पार्षद संजय मयूख को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। जबकि शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूढ़ी को भी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी है।

इस बार भाजपा की जो राष्ट्रीय टीम घोषित की गई है, उसमें बिहार के किसी भी नेता को न तो महामंत्री बनाया गया है और न ही मंत्री। पिछली बार की राष्ट्रीय कमेटी में विधान पार्षद और बेगूसराय से आने वाले रजनीश कुमार को मंत्री का पद दिया गया था। लेकिन इस बार पत्ता साफ हो गया है। इनकी जगह पर बिहार कम किसी दूसरे नेता को भी जगह नहीं मिली। वहीं, पिछली बार रेणू देवी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था लेकिन इस बार उनकी जगह पड़ोसी जिला मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में संभावना थी कि बिहार के कई नेताओं को जगह मिलेगा लेकिन यहां तो जो थे उनकी जगह बिहार के किसी दूसरे नेता को मंत्री व महामंत्री वाली सूची में जगह नहीं दी गई है।

Related Articles

Back to top button