मुरादाबाद : कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पर छेड़खानी,मारपीट सहित कई धाराओं पर हुई FIR

मुरादाबाद के थाना गलशहीद में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सहित 5 लोगों पर एक महिला ने घर में घुसकर छेड़खानी करने व मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है, मुरादाबाद पुलिस ने तथ्यों के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही है

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष समेत 5 लोगों पर घर में घुसकर महिला से छेड़खानी, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। दरअसल पीडिता का आरोप है कि उनके घर के नीचे बनी दूकान को फरहान क़ुरैशी नाम के व्यक्ति ने किराये पर ले रखा है ,26 अगस्त को उनके घर में दुकान से आ रहे धुएं का विरोध किया , तो फरहान क़ुरैशी ने अपने भाई फैसल, रफीक व कांग्रेस नेता हाजी रिजवान कुरैशी व दो तीन अन्य लोगो को बुला लिया, और उनके घर में घुस गए और उनके साथ गाली गलौच करते हुए उनके साथ गंदी गंदी हरकतें करने लगे, साथ ही धमकी देने लगे कि तुम्हे जान से मार देंगे, इतना ही नहीं कांग्रेस नेता हाजी रिजवान जिन्हें वो अच्छी तरह पहचानती थी, उन्होने भी धमकी देते हुए कहा कि पुलिस भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है, पीडिता का ये भी आरोप है कि आरोपियों के पास हथियार भी थे, शोर शराबा होने के कारण ये सभी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए।

फिलहाल मुरादाबाद की थाना गलशहीद पुलिस ने 3 सितम्बर को ही कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हाजी रिजवान क़ुरैशी, रफीक, फरहान, फैसल सहित एक अज्ञात के खिलाफ धारा 147,354,452,504,506 आई पी सी में मुकदमा दर्ज कर दिया है, लेकिन आज 10 दिन बाद पीड़िता के मीडिया के सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद के मुताबिक़ मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही जांच के बाद ज़रुरी कार्यवाही की जाएगी।

वहीं कोंग्रेस के महानगर अध्यक्ष हाजी रिज़वान क़ुरैशी के बचाव में कोंग्रेस के ज़िला अध्यक्ष विनोद गुम्बर ने सामने आकर कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं, जो जल्द ही सच सामने आने के बाद ख़त्म हो जाएंगे। वहीं इस मामले में आरोपी कोंग्रेस नेता हाजी रिज़वान क़ुरैशी मीडिया के सामने आने से बच रहे हैं।

Related Articles

Back to top button