फिल्म निर्माता शेखर कपूर बने एफटीआईआई के अध्यक्ष

मुंबई। फिल्म निर्माता शेखर कपूर को फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) सोसाइटी के अध्यक्ष और एफटीआईआई गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन पद पर नियुक्त किया गया है। इस तरह की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विट पर देते हुए उन्हें बधाई दी है। शेखर कपूर इस पद पर 3 मार्च 2023 तक रहेंगे। शेखर कपूर फिल्म जगत में जानी मानी हस्ती तो हैं ही, साथ ही उनके प्रदीर्घ अनुभव का लाभ संस्थान को मिलेगा। इस तरह की पोस्ट सोशल मीडिया में उनके प्रशंसक डालते हुए उन्हें बधाई दे रहे हैं।

शेखर कपूर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर हैं। शेखर कपूर ने मासूम, बैंडिट क्वीन, मिस्टर इंडिया, एलिजाबेथ और बैंडिट क्वीन जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं। शेखर कपूर ने न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी खास पहचान बनाई है।

Related Articles

Back to top button