आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में लगी भीषण आग

गुवाहाटी से जयपुर दवा लेकर जा रहा था ट्रक

इटावा, 29जनवरी-

उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुवाहाटी से जयपुर दवा लेकर जा रहे ट्रक में रविवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया। ट्रक में लगी आग देखकर एक्सप्रेस-वे पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। कई किलोमीटर तक वाहनों का लंबा जाम लग गया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। हादसे में ट्रक में रखी लाखों रुपये की दवा जलकर राख हो गई। ट्रक चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया कि थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुवाहाटी से जयपुर जा रहे दवा से लदे ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना पर पुलिस और मुख्य अग्निशमन अधिकारी तबारक हुसैन ने दमकल विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर यातायात को रुकवा कर ट्रक में लगी आग पर काबू पा लिया है। ट्रक में सवार चालक सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई है। आग पर काबू पाने के बाद एक्सप्रेस-वे पर यातायात को सुचारू रूप से शुरू करवा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button