किसान यूनियन पूरे प्रदेश में लड़ेगी जिला पंचायत चुनाव

सहारनपुर अंतरराष्ट्रीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने आज अपने यहां पेपर मिल रोड स्थित आवास पर जिला पंचायत चुनाव को लेकर एक प्रेस वार्ता की उन्होंने कहा है कि आज किसान मजदूर और छोटा व्यापारी महंगाई की मार और सरकार की तानाशाही से त्रस्त है गन्ना मिले गन्ने का भुगतान समय पर नहीं कर रही है वही विद्युत विभाग किसानों को झूठे मुकदमे दर्ज कर रहा है जबरन उगाई कर रहा है बैंक कर्मी गरीब किसान मजदूरों का मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं लगभग 3 महीने से एमएसपी और तीन कृषि कानूनों के लिए धरने पर बैठे हैं किसानों की कोई सुनवाई नहीं कर रहा है उल्टा किसानों को बदनाम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-बंगालचुनाव में जीत के लिए मालदा में रैली करेंगे योगी आदित्यनाथ 

इन सभी मुद्दों को लेकर किसान यूनियन पूरे प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव लड़ेगी इस सरकार को रोकने और होश में लाने के लिए अब वोट किसान मजदूर प्रत्याशी जिता कर सरकार को इशारा होगा कि यदि सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला तो 2022 के विधानसभा चुनाव में सरकार बदलने का काम किया जाएगा वही सभी किसान संगठन व अन्य राजनीतिक संगठन मिलकर किसान मजदूरों की हक की बात करने वाले दोनों से मिलकर संयुक्त मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ा जाएगा सरकार के द्वारा सभी निजी कंपनियों को सरकारी संस्थाएं में निजीकरण बेहद गलत है देश को गुलामी से बचाने के लिए एकजुट होकर साथ चलना होगा किसान संगठन से वार्ता लाभ हो चुकी है अंतिम चरण की वार्तालाप होनी बाकी है प्रत्याशियों के नाम व संयुक्त मोर्चा की रूप रेखा की घोषणा कर दी जाएगी

Related Articles

Back to top button