फरीदाबाद : डॉक्टर से 5 लाख की फिरौती मांगने वाला जिम ट्रेनर गिरफ्तार

फरीदाबाद। डॉक्टर को फोन करके 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने 10 घंटे के दौरान पलवल से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पुलकित निवासी एनआईटी फरीदाबाद के रूप में हुई है। सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय आदर्शदीप सिंह ने सेक्टर-21सी स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि यह मामला थाना एसजीएम नगर एरिया का है। बुधवार को एनआईटी एरिया में रहने वाले बीएएमएस डॉक्टर सुदेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह डाक्टर का काम करते है, एच ब्लॉक एनआईटी एरिया में उनका नागपाल के नाम से क्लीनिक है। जिसपर वह 4 व 5 घंटे काम करते है। उन्होंने बताया कि उनके पास रात करीब 9 बजकर 21 मिनट पर किसी अनजान नम्बर से फोन आया और 5 लाख रू0 फिरौती की मांग की और पुलिस को शिकायत करने पर गोली मारने की धमकी दी गई। जिस पर पर थाना एसजीएम नगर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया। मामले की जांच का जिम्मा पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने क्राईम ब्रांच सेक्टर-48 के प्रभारी मुकेश मल्होत्रा को दिया। पुलिस टीम ने आरोपी पुलकित को सूत्रों एवं तकनीकी माध्यम से आज पलवल बस स्टैंड से धर दबोच लिया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि आरोपी चिमनी बाई धर्मशाला के नजदीक स्थित एक जिम में ट्रेनर की नौकरी करता था। नौकरी छूट जाने के कारण आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने बताया कि उसने सोचा कि डॉक्टर से फिरौती की मांग करूंगा तो डाक्टर डरकर पैसे दे देगा। आरोपी की उम्र 21 वर्ष है, आरोपी ग्यारहवीं क्लास तक पढ़ा लिखा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच ने आरोपी से फिरौती मांगने में प्रयोग किया गया मोबाईल फोन बरामद कर लिया गया है। अभी तफ्तीश जारी है।

Related Articles

Back to top button