फरीदाबाद: 107 वर्षीय भूतपूर्व सैनिक की पत्नी की एंजियोप्लास्टी कर बचाई जान

हार्ट अटैक की शिकायत लेकर इमरजेंसी में लाया गया था मरीज

फरीदाबाद, 28 जनवरी (हि.स.)। हार्ट अटैक से पीडि़त 107 साल के मरीज की एंजियोप्लास्टी कर एसएसबी अस्पताल ने उसे नया जीवन देने का कारनामा किया है। 14 अप्रैल 1915 को जन्मी भूतपूर्व सैनिक की पत्नी को सीने में दर्द के साथ एसएसबी हार्ट एवं मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल फरीदाबाद की इमरजेन्सी में लाया गया। डॉ. एस.एस. बंसल और उनकी टीम द्वारा जांच करने पर पता चला कि उन्हें मेजर हार्ट अटैक आया था। बिना समय गंवाए उन्हें कैथ-लैब में एंजियोग्राफी प्रक्रिया के लिए ले जाया गया।

एंजियोग्राफी करने पर पाया गया कि हार्ट में ब्लॉक के साथ बडे थक्के एल.ए.डी. नस में 99 प्रतिशत ब्लॉक था, जिससे दिल का दौरा पड़ा। परिजनों की सहमति के बाद बैलून और स्टेंट से नस को खोला गया। प्रक्रिया के तुरन्त बाद रोगी स्थिर हो गया। उन्हें एक दिन तक कोरोनरी केयर यूनिट में निगरानी में रखा गया और वह स्थिर रहीं। बाद में उन्हें स्वस्थ अवस्था में छुट्टी दे दी गई। अस्पताल के निदेशक एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा.एस.एस. बंसल ने बताया कि यह मामला समाज के लिए आंखे खोलने वाला है कि अगर समय रहते हृदयाघात की पहचान कर उपचार किया जाए और एंजियोप्लास्टी और स्टेंटिंग द्वारा हृदय की अवरूद्ध धमनी को खोल दिया जाए तो वृद्ध रोगियों को भी बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गैर-सर्जिकल दिल के दौरे के उपचार में तकनीक इतनी उन्नत हो गई है कि वल्र्ड के अच्छे केन्द्रो में एंजियोप्लास्टी और स्टेंटिंग के गैर-सर्जिकल तरीकों से बहुत बुजुर्ग हृदय रोगियों का भी सफलतापूर्वक इलाज किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button