हॉट सीट बनने को बेताब बक्सर की राजनितिक धरातल पर पूर्व डीजीपी के नाम की गूंज

बक्सर। विधानसभा चुनाव को लेकर हॉट सीट बनने को बेताब बक्सर की राजनितिक धरातल पर पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय का नाम तेजी से गूंजने लगा है |एनडीए गठबंधन से जुड़े सभी पार्टी के नेता व समर्थक गुप्तेश्वर पाण्डेय को लेकर स्थानीय बक्सर विधान सभा के अन्दर जनसम्पर्क भी शुरू कर चुके है |आलम यह है कि बागियों में दम नही तुम किसी से कम नही का नारा पाण्डेय को प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर गाँव के चौपाल से शहर के चौक चौराहे और ग्रामीण चट्टियो तक गूंजने लगा है |
पूर्व डीजीपी के जदयू में शामिल होते ही स्थानीय भाजपा के कुछ नेताओं में बेइन्तहा बेचैनी है |अपने को स्वघोषित प्रत्याशी मान कर जनसम्पर्क में लगे ऐसे नेता अब क्षेत्र से गायब हो पटना और दिल्ली के अपने आकाओं के शरणागत है |इनमे 2015 में भाजपा प्रत्याशी रहे प्रदीप दुबे और वर्तमान सांसद आश्विनी चौबे के अजीज परशुराम चतुर्वेदी का नाम शुमार है |
पूर्व डीजीपी के जदयू में शामिल होते ही स्थानीय भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है |बक्सर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष सुखदेव राय ने कहा है कि पूर्व डीजीपी पाण्डेय सुयोग्य उम्मीदवार है |जदयू ही सही वे बक्सर सीट से चुनाव लड़ते है तो हम उनका स्वागत करेंगे |वही भाजपा के वरिष्ट नेता श्यामनारायण पाठक ,बलिराम पाठक ,राजेश प्रताप सिंह ने कहा की एनडीए गठबंधन अटूट है |हमारा मकशद राजनितिक सेम्बुल नही बरन राज्य का विकास है |अगर इसबार बक्सर की सीट भाजपा के कोटे से निकल कर जदयू के पाले में किसी सुयोग्य व्यक्ति के हाथो जाती है तो भी हम गठबंधन धर्म का पालन करेंगे और पूर्व डीजीपी पाण्डेय की कर्मठता ,शालीनता ,स्थानीय जन सरोकार के स्थानीय लोग कायल भी है |
संघ परिवार से जुड़े स्थानीय वरीय प्रचारको ने भी पूर्व डीजीपी पाण्डेय के बक्सर सीट से चुनाव लड़ने का स्वागत करते हुए कहा है कि उनकी जीत से बक्सर का विकास तो होगा ही राज्य राजनीति को भी एक धारा मिलेगी |क्षेत्र की बात करे तो बक्सर की जनता पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय को बक्सर सीट से लड़ते हुए देखना चाह रही है |आलम यह है कि इन दिनों उनका चर्चित गाना “ये है रोबिन हुड “और बागियों में दम नही तुम किसी से कम नही जैसे गीत और नारे चुनावी फिजा में गूंजने लगे है |
स्थानीय एनडीए समर्थको का कहना है शिष्टता ,शालीनता ,जनसरोकार ,सही समय पर सटीक निर्णय लेने की क्षमता उनकी निर्भीकता के हम कायल है अब वे किसी भी दल से चुनाव लडे पर बक्सर से ही चुनाव लड़े अगर वे बक्सर से दीगर कही और से लड़ते है तो यह उनकी सबसे बड़ी राजनितिक भूल होगी |
पूर्व डीजीपी पाण्डेय को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष ने पहले ही बक्सर सीट पर अपनी दावेदारी कर दी है|उनका कहना है कि एनडीए सीट गवाना नही जितना चाहती है |भाजपा बार बार इस सीट से हार रही थी , अब भी भाजपा के पास कोई भी स्थानीय प्रत्याशी का चेहरा नही है |जो जन समर्थन से जीत का दावा कर सके |ऐसे में पूर्व डीजीपी का जदयू से स्थानीय सीट पर लड़ना समय की मांग है |

Related Articles

Back to top button