चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल दौरा आज से….

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्य चुनाव आयोग सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में चुनाव आयोग का एक दल 20 जनवरी यानी बुधवार को राज्य के दौरे पर आएगा और विभिन्न पक्षों के साथ बैठक करेगा।


आयोग 21 जनवरी यानी गुरुवार को केंद्र और राज्य नियामक एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा करेगा। चुनाव आयोग का दल लंच के बाद आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर संभागीय आयुक्तों, जिला चुनाव आयुक्तों, आंचलिक महानिरीक्षकों, क्षेत्रीय महानिरीक्षकों पुलिस अधीक्षकों तथा पुलिस आयुक्त के साथ समीक्षा बैठक करेगा।

ये भी पढ़े –तीन अपराधियों को जानिये क्यों किया गया जिलाबदर


वहीं 22 जनवरी को आयोग राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेश तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। साथ ही आयोग मीडिया कर्मियों के साथ भी बैठक करेगा।

Related Articles

Back to top button