कमलनाथ की राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगाए चुनाव आयोग, भाजपा ने की शिकायत

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को चुनाव आयोग पहुंचकर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की शिकायत की तथा उनकी राजनीतिक गतिविधियों व कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, महामंत्री कविता पाटीदार, प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संतोष शर्मा, अधिवक्ता ओमशंकर श्रीवास्तव, राहुल चौबे एवं विनीत सिंह शामिल थे।

चुनाव आयोग से की गई शिकायत में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डबरा में आयोजित जनसभा में सार्वजनिक मंच पर अपने भाषण के दौरान पार्टी प्रत्याशी इमरती देवी को आइटम शब्द से संबोधित किया है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और दंडनीय अपराध की श्रेणी का कृत्य है। आज पूरा देश और प्रदेश नवरात्रि में मां की आराधना कर रहा है तो वहीं कांग्रेस ने नेता कमलनाथ ने इमरती देवी को ‘आइटम’ बोलकर समस्त नारी जाति का अपमान किया है। यह पूरे प्रदेश की महिलाओं एवं बेटियों का अपमान है। प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से कमलनाथ पर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग करते हुए उपचुनाव में प्रचार-प्रसार हेतु प्रतिबंधित करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की। जिससे दोबारा कोई कांग्रेस का नेता नारी जाति का अपमान नहीं कर पाए।

Related Articles

Back to top button