चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस, जानिए वजह

दिल्ली चुनाव से पहले चुनाव आयोग एक के बाद एक बड़े फैसले लेते हुए कई नेताओ के चुनाव प्रचार पर बैन लगा चूका हैं | आज चुनाव आयोग ने बीजेपी मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश वर्मा पर चुनाव प्रचार करने से बैन लगा दिया है | वहीँ अब खबर है की चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी नोटिस भेज दिया है | मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को चुनाव आयोग ने नोटिस 13 जनवरी को दिए गए एक बयान को लेकर मिला है |

बता दें की अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा था कि हम सभी अदालत और बार के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाने के लिए तैयार हैं | अगर हमें जगह दें तो हर जगह हर कोर्ट के अंदर हम मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे | केजरीवाल के इस बयान को लेकर चुनाव आयोग ने केजरीवाल को नोटिस भेज दिया है | अरविंद केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया | उन्हें शुक्रवार तक जवाब देना होगा. केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराई थी |

Related Articles

Back to top button