बदनाम मंत्री “मरियम ने तिरंगे का किया अपमान” पोस्ट डिलीट कर मांगी माफी, जानें पूरा मामला।

भारत के खिलाफ फिर उगला जहर, इस बार तिरंगे का किया अपमान।

माले: मालदीव की बदनाम और असभ्य पूर्व मंत्री मरियम शिउना ने विरोध किया।
उन्होंने मालदीव में होने वाले संसदीय चुनावों को लेकर विपक्षी एमडीपी पर निशाना साधते हुए फिर भारत का मजाक उड़ाया। मरियम ने एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें भारत के राष्ट्र ध्वज में शामिल अशोक चक्र का अपमान किया।

★माफी में क्या बोलीं- शिउना★

मंत्री शिउना की पोस्ट पर भारत के सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने राष्ट्रपति मुइज्जू से शिउना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हंगामे के बाद शिउना ने माफी मांगने से पहले पोस्ट डिलीट कर दी। उन्होंने पोस्ट पर माफी भी मांगी है।

मरियम ने कहा कि मैं अपनी हालिया पोस्ट के कारण हुए किसी भी भ्रम या अपराध के लिए ईमानदारी से माफी मांगती हूं। मुझसे यह सबकुछ अनजाने में हुआ है। मुझे बताया गया कि मालदीव की विपक्षी पार्टी एमडीपी को मेरी प्रतिक्रिया में इस्तेमाल की गई छवि भारतीय ध्वज से मिलती जुलती है। मुझे खेद है।

शिउना ने यह भी कहा कि मालदीव भारत के साथ अपने संबंधों को गहराई से महत्व देता है और देश का सम्मान करता है।

Related Articles

Back to top button